December 23, 2024

कोरबा जिला निषाद केंवट समाज का चुनाव संपन्न, अजीत कैवर्त चुने गए जिलाध्यक्ष

सुखदेव कैवर्त             .                       

कोरबा 31 दिसम्बर। जिला संगठन निषाद केंवट समाज कोरबा   का चुनाव संपन्न हुआ जिसमे कोरबा जिले के अंतर्गत44इकाइयों का गठन किया गया था जहां प्रत्येक इकाई से सात पुरुषों एवं तीन महिलाओं को मत देने के लिए चुना गया था वही मतदान अधिकारी एवं प्रत्याशियों को भी मत देने के लिए नामांकित किया गया था इस तरह कुल चार सौ पचास मतदाताओं को व्होट देने के लिए नामांकित किया गया था जहाँ अध्यक्ष कोषाध्यक्ष महिला अध्यक्ष युवा अध्यक्ष के लिए वोटिंग किया गया था वही महासचिव  पद के लिए संतोष कुमार कैवर्त कोरबा निर्विरोध चुने गए थे बाकी पद के लिए चुनाव कराया गया इसके लिए पांच मतदान केंद्र बनाए गए थे जिसमें कोरबा बुधवारी मे दो मतदान केंद्र सलोरा बरपाली एवं दीपका मे बनाया गया था अध्यक्ष पद के अजीत कैवर्त एवं कार्तिक राम कैवर्त के बीच था जिसमें अजीत कैवर्त ने 116 व्होट से विजयी हुए वहीं कोषाध्यक्ष पद के लिए ब्रह्मा नंद केंवट एवं श्रवण कुमार केंवट वकील नोटरी के बीच हुआ जिसमें श्रवण कुमार केंवट ने 128 व्होट से विजय प्राप्त किया । वही महिला अध्यक्ष पद के लिए अमरीता निषाद एवं कुसुम लता कैवर्त पार्षद के बीच था जिसमें कुसुम लता कैवर्त ने छयालीस व्होट से विजयी हुई एवं युवा अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी मैदान में थे जिसमें प्रहलाद मदन केंवट कोहडिया कोरबा प्रहलाद कैवर्त छुरी एवं सुरेश कुमार कैवर्त चैतमा के बीच मुकाबला था जिसमें प्रहलाद मदन केंवट ने सुरेश कुमार कैवर्त को123व्होटो के अंतर से हरा कर विजयी हासिल किया गया एवं चुनाव शांति पूर्व संपन्न हुआ।

इस चुनाव की प्रकिया के लिए छ ग प्रदेश स्तर से पर्यवेक्षक बन कर प्रदेश महासचिव बोधी राम निषाद अंकेक्षक डा. संतोष निषाद प्रचार सचिव तिलेश कैवर्त चांपा प्रदेश संगठन सचिव रेवाराम निषाद पहुंचकर पुरे मतदान केंद्र की अवलोकन किया एवं निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया की प्रशंसा की एवं मुख्य चुनाव अधिकारी लक्ष्मण लाल कैवर्त सहायक डोरे लाल कैवर्त राकेश कुमार कैवर्त रवि कुमार कैवर्त नारायणनिषाद संतोष निषाद ने चुनाव संपन्न कराया तत्पश्चात विजयी प्रत्याशियों को प्रमाणपत्र संरक्षक हरिश्चंद्र निषाद एवं पर्यवेक्षकों द्वारा प्रदान किया गया इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष के उपस्थित जनो को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी नवनिर्वाचित टीम अतिथि नही बनेगी उपस्थित लोगों को अतिथि बना कर स्वागत करेगी वही फूल माला भी नहीं पहनेंगी बुजुर्गों को पहनाया जावेगा वही शिक्षा एवं गरीब परिवार के लिए अलग से कोषो का गठन किया जावेगा वही कोरबा जिले के जिन जिन क्षेत्रों में अभी तक इकाई का गठन नही किया गया है तत्परता से गठन किया जावेगा

Spread the word