December 23, 2024

पसान में हाथियों का उत्पात जारी.. बीती रात ढहाए 3 मकान, क्षेत्र में दहशत

कोरबा. जिले के कटघोरा वनमंडल के पसान रेंज अंतर्गत बनिया बिट के ग्राम गाड़ागोड़ा व बनिया में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। 45 के संख्या में यहां विचरण कर रहे हाथियों के दल ने बुधवार की रात फिर भारी उत्पात मचाया। इस दौरान हाथियों ने जहां तीन ग्रामीणों के मकान ढहा दिये वहीं खेतों में पहुंचकर आठ किसानों के धान की फसल को चौपट कर दिया है जिससे संबंधित किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। हाथियों के उत्पात से ग्रामीण सहमे रहे। ग्रामीणों द्वारा सुरक्षा की गुहार लगाई जा रही है हाथियों के बढ़ते उत्पात से ग्रामीण काफी परेशान हैं।

वन विभाग द्वारा हाथियों को खदेड़े जाने पर दल कुछ दूर आगे जाता है किंतु बाद में फिर वापस लौट जा रहा है। हाथी वापस लौटने के बाद दिन भर जंगल में विश्राम करते हैं और शाम होने के बाद पुन: रिहायशी इलाके में पहुंचकर लोगों के घरों को निशाना बना रहा है। कल भी हाथियों का दल जंगल से बनिया व गाड़ागोड़ा के रिहायशी इलाके में पहुंचा और तीन घरों को निशाना बनाते हुए ध्वस्त कर दिया। हाथियों के दल के बस्ती में पहुंचने से अफरातफरी मच गई। जिस समय हाथियों ने घरों को तोड़ा वहां कोई निवासरत नहीं था। वन विभाग को हाथियों के आने की जानकारी मिलने पर पहले ही गांव पहुंच गया था और गांव में मुनादी कराने के साथ ही ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया था। वन विभाग की सक्रियता के चलते कोई जन हानि नहीं हो सकी।

Spread the word