December 23, 2024

बुधवारी बाजार में नकली नोट खपाते युवक को व्यवसाइयों ने पकड़ा.. किया पुलिस के हवाले

कोरबा । जिला सब्जी विक्रेता कल्याण समिति के सचिव विनोद सिन्हा ने बताया कि सप्ताहिकी बाजार बुधवारी में आज संध्या 6:45 में एक व्यक्ति द्वारा सब्जी खरीदते समय ₹100 के जाली नोट दिया गया, जिस पर सब्जी दुकान के बगल में लखन यादव जो चना मुर्रा का व्यवसाय करते हैं, उन्होंने उसे पकड़ लिया। परंतु तब तक उसका साथी फरार हो गया लेकिन 100 – 100 के 2 नोट के साथ जाली नोट चलाने वाला व्यक्ति पकड़ा गया उसे सीएसईबी चौकी के हवाले कर दिया गया है।

Spread the word