December 23, 2024

अंततः मुख्यमंत्री के कोरबा प्रवास का जारी हुआ प्रोटोकाल

कोरबा 31 दिसम्बर। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पिछले कई महीनों से कोरबा प्रवास का कार्यक्रम बनने के बाद रद्द होता रहा लेकिन अब नए वर्ष 2021 में 4 जनवरी को कोरबा प्रवास का प्रोटोकॉल जारी हुआ है।

मुख्यमंत्री सचिवालय से जारी प्रोटोकाल के मुताबिक नव वर्ष 2021 के 4 जनवरी को कोरबा के दौरे में रहेंगे। वे 12.45 को महोरा गौठान का निरीक्षण करेंगे, और 1.40 बजे कोरबा के ओपन आडिटोरियम में विकास कार्यों का शिलान्यास करते हुए सभा को संबोधन करेंगे। उसके बाद हेलीकॉप्टर से सतरेंगा पर्यटन स्थल पहुंचेंगे जहां वह रात्रि विश्राम करेंगे।

Spread the word