December 23, 2024

अपराधियों के अब फिरेंगे दिन.. नवनियुक्त IG रतनलाल डाँगी ने अवैध कार्यों की शिकायत हेतु व्हाट्सएप नम्बर किया जारी

कोरबा/बिलासपुर। बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरिक्षक का पदभार संभालने के बाद रतनलाल डाँगी एक्शन में आ गए हैं। उन्होंने अवैध कारोबार के खिलाफ मोबाइल पर जानकारी प्रदान करने की अपील भी कर डाली है। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखने का भरोसा भी उन्होंने दिलाया है। इस बीच खबर यह भी है कि रेंज के नए आईजी 5 जनवरी को कोरबा दौरे पर आ सकते हैं। रेंज में आईजी बदलने के बाद पुलिसिंग की कार्यशैली में बदलाव और कसावट की भी कवायद शुरू हो गई है।

Spread the word