November 23, 2024

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दो दिवसीय कोरबा प्रवास, प्रशासन की तैयारियां जोरो पर

कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण, दिए जरूरी निर्देश

कोरबा 01 जनवरी 2021. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चार और पांच जनवरी को कोरबा जिले के प्रवास पर रहेंगे। जिला प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे तथा विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन करेंगे। मुख्यमंत्री के जिला प्रवास से संबंधित कार्यक्रमों के लिए जिला प्रशासन की तैयारियां जोरांे पर है। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों के संबंध में किये जा रहे व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने कार्यक्रमों की तैयारियों के संबंध में अधिकारी-कर्मचारियों को जरूरी निर्देश भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम स्थल में जिला पंचायत के सीईओ श्री कुंदन कुमार, नगर निगम आयुक्त श्री एस. जयवर्धन, अपर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका महोबिया, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सूर्य किरण तिवारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

जिला प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री श्री बघेल चार जनवरी को विकासखंड पोड़ी-उपरोड़ा के ग्राम महोरा स्थित गौठान का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री गौठान में आजीविका संवर्धन अंतर्गत संचालित गतिविधियों का अवलोकन करेंगे। श्री बघेल गौठान में आर्थिक गतिविधियों में शामिल स्वसहायता समूह की महिलाओं से मुलाकात भी करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री द्वारा ओपन थियेटर घंटाघर मैदान कोरबा में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा। इस दौरान श्री बघेल आमसभा में शामिल जनसभा को संबोधित करेंगे।

आमसभा के बाद मुख्यमंत्री श्री बघेल सतरेंगा स्थित पर्यटन स्थल जाएंगे। सतरेंगा में पर्यटन के विकास के लिए किए गए कार्यों का अवलोकन करेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल ओपन थियेटर सतरेंगा में विभिन्न संगठन प्रमुख, समाज प्रमुखों, जनप्रतिनिधियों, युवा प्रतिनिधि मण्डल तथा अधिकारियों से भेंट एवं चर्चा करेंगे। तत्पश्चात सतरेंगा में ही रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन पांच जनवरी को मुख्यमंत्री श्री बघेल पाली-तानाखार क्षेत्र के ग्राम पोलमी पहुंचकर विधायक श्री मोहित राम केरकेट्टा की स्वर्गीय माताजी को श्रद्धांजलि अर्पित करंेगे। इसके बाद वे जांजगीर-चांपा जिले में अगले कार्यक्रम में शामिल होने रवाना होंगे।

Spread the word