December 23, 2024

मुंगेली : प्रदेश सह प्रभारी के आगमन के मद्देनजर जिला भाजपा ने आहूत की बैठक.. कार्यकर्ताओं को मिली जिम्मेदारी

मुंगेली/ भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ सह प्रभारी एवं बिहार के विधायक नवीन नितिन का 4 जनवरी को मुंगेली आगमन हो रहा है। वे भारतीय जनता पार्टी के जिला एवं मण्डल पदाधिकारियों की संगठनात्मक बैठक लेंगे।
जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेश पाठक ने बताया कि छत्तीसगढ़ सह प्रभारी व विधायक नवीन नितिन जिला भाजपा कार्यालय में जिला व 9 मण्डलों की संगठनात्मक बैठक लेकर मार्गदर्शन देंगे। वे विभिन्न चरणों की बैठक के साथ ही पथरिया में पथरिया मण्डल की बैठक भी लेंगे।

उनके आगमन की तैयारी को लेकर हुई बैठक में जिला प्रभारी शंकर अग्रवाल व राजेंद्र शर्मा ने सांसद अरुण साव व विधायक पुन्नूलाल मोहले की उपस्थिति में जिला एवं मण्डल पदाधिकारियों को तैयारी व व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है। विधायक पुन्नूलाल मोहले ने राष्ट्रीय पदाधिकारी का भव्य स्वागत करने हेतु 4 जनवरी को अच्छी संख्या उपस्थित होने की अपील की। उन्होंने कहा कि काफी अर्से बाद कोई राष्ट्रीय पदाधिकारी मुंगेली में आ रहे हैं अतः उनक भव्य स्वागत होना चाहिए ।

सांसद अरुण साव ने उपस्थित भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं से कहा कि हम सभी मिलकर हमारे छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी नवीन नितिन का स्वागत करें, इसके लिए कार्यकर्ताओं की उपस्थिति आवश्यक है सभी पदाधिकारी , जनप्रतिनिधि गण एवं कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि उपस्थिति अच्छी हो। कार्यकर्ता मास्क लगाकर आवें,सोशल डिस्टेंसिंग का खयाल रखें,अनुशासन बनाए रखें। जिला प्रभारी शंकरलाल अग्रवाल ने उपस्थिति व मण्डल तथा जिले के वृत की चिंताकर आवश्यकता अनुसार तैयारी रखने की अपील की। जिलाध्यक्ष शैलेश पाठक ने जिला व मण्डल पदाधिकारियों से कहा कि प्रदेश सह प्रभारी नवीन नितिन का प्रथम बार छत्तीसगढ़ आगमन हो रहा है जिसमें वे प्रथम बार में ही मुंगेली जिला कार्यालय व जिले के ही पथरिया मण्डल पहुँचकर कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर मार्गदर्शन करेंगे।

संचालन जिला महामंत्री द्वय निश्चल गुप्ता व गुरमीत सलुजा ने तथा आभार शैलेश पाठक ने व्यक्त किया। इस अवसर पर सांसद अरुण साव, विधायक पुन्नूलाल मोहले,पूर्व सांसद लखनलाल साहू,गिरीश शुक्ला, तोखन साहू,नरेंद्र शर्मा,जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेश पाठक,प्रेम आर्य,मोहन भोजवानी, द्वारिका जायसवाल, धनीराम यादव,धनेश साहू,दीनानाथ केशरवानी,रितेश यादव,नगर भाजपा अध्यक्ष राणाप्रताप सिंह ठाकुर,शंकर सिंह,नगर पालिका उपाध्यक्ष मोहन मल्लाह,रिंकू सिंह,सोम वैष्णव,हरिशंकर राजपूत, कैलाश ठाकुर,दिनेश साहू,महाजन जायसवाल, प्रदीप मिश्रा, रामशरण यादव,नितेश भारद्वाज, कलीम बागड़ी,कोटूमल दादवानी,आदि उपस्थित रहे।

Spread the word