December 23, 2024

बहुचर्चित कटघोरा डी एफ ओ शमा फारूकी डकार गई घर में काम करने वाली आया का वेतन, पुलिस में की गई शिकायत

कोरबा 2 जनवरी। भ्रष्टाचार के मामले में सुर्खियों में बनी डीएफओ शमा फारूखी पर उनके घर काम करने वाली आदिवासी वर्ग की आया ने बड़ा ही सनसनीखेज व गंभीर आरोप लगाया है। उसका 4 माह का वेतन डीएफओ के द्वारा नहीं दिया जा रहा है। पीड़िता आदिवासी बाला ने इस मामले की लिखित शिकायत कटघोरा थाना में की है वहीं शपथपत्र भी जारी किया है।

डीएफओ शमा फारूखी के घर पर कोरबी चौकी अंतर्गत बुढ़हापारा निवासी कु. क्रान्ति राज 24 वर्ष आया के रूप में काम कर डीएफओ के बच्चे की देखभाल करती थी। इस कार्य के लिए 10 हजार रुपए प्रतिमाह मेहनताना उसे दिया जा रहा था। मार्च 2020 से 30 दिसंबर 2020 तक उसने डीएफओ के यहां उक्त कार्य किया। 30 दिसंबर को आया कु. क्रान्ति डीएफओ मैडम से अपनी मजदूरी का हिसाब मांगी तो पैसा नहीं दिया। पीड़िता के मुताबिक उसका भी 4 माह का वेतन बकाया है और डीएफओ के द्वारा उक्त मजदूरी नहीं दिए जाने की बात कही जा रही है। आर्थिक रूप से परेशान गरीब युवती ने डीएफओ मैडम से मानवतावश अपनी मजदूरी की रकम दिलाने की गुहार लगाई है। इस संबंध में उसने 31 दिसंबर 2020 को कटघोरा थाना में लिखित शिकायत की है। पीड़िता का यह भी आरोप है कि बच्चों की देख-रेख के अलावा घर की साफ-सफाई आदि काम भी करती थी। उक्त शिकायत का शपथ पत्र भी निष्पादित कराया है।

Spread the word