December 24, 2024

कोतवाली कोरबा, महुआ शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार

कोरबा 2 जनवरी। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा (भापुसे) के द्वारा शहर मे अवैध शराब विक्रेताओ के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मागदर्शन मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर थाना कोतवाली कोरबा क्षेत्र में मुखबीर लगाकर अवैध शराब विकेताओ पर नजर रखी जा रही थी कि दिनांक 02 जनवरी 2021 को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि एक युवक बाइक मे कच्ची महुआ शराब लेकर उरगा से ईमलीडुग्गू कोरबा की ओर आ रहा है कि सूचना पर टीम गठित कर तत्काल मौके पर जाकर एक युवक को घेरा बंदी कर पकड़ा गया जिसने अपना नाम संदीप सिंह राजपूत पिता कल्लू सिंह राजपूत उम्र 23 वर्ष निवासी ईमलीडुग्गू कोरबा बताया जिसके कब्जे से एक बैग मे रखे करीबन 08 लीटर हाथ भट्ठी से निर्मित कच्ची महुआ शराब समक्ष गवाहन के जप्त कर थाना कातवाली कोरबा मे अप. कमांक 03/2021 धारा 34 ( 2 ) भादवि. कायम कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक दुर्गेश शर्मा, उ. नि. लालन पटेल, आरक्षक लक्ष्मीकांत खरसन एवं आरक्षक कंवल चन्द्रा की सराहनीय भूमिका रही।

Spread the word