December 23, 2024

मुख्य सचिव और उनकी पत्नी कोरोना पाजिटिव्ह, डी एस पी की हो गई मृत्यु

रायपुर 3 जनवरी। छत्तीसगढ़ राज्य के वरिष्ठ आईएएस अफसर व मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन और उनकी पत्नी का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा पी सी सी एफ श्री राकेश चतुर्वेदी भी अपनी पत्नी और बेटों के साथ कोरोना संक्रमित मिले है। कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद वे सभी होम आइसोलेट हो गए हैं।

उधर राजधानी रायपुर के पुलिस मुख्यालय में पदस्थ डीएसपी सुनील शर्मा की कोरोना से मौत हो गयी है। सुनील शर्मा पुलिस मुख्यालय रायपुर में फारेंसिक डिपार्टमेंट के फिंगर प्रिंट विंग में पदस्थ थे उनकी उम्र करीब 55 साल थी और वो बिलासपुर के रहने वाले थे। पहले उनका इलाज रायपुर के निजी अस्पताल में चल रहा था, लेकिन चार दिन पहले उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गयी, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में रायपुर के एम्स में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान आज डीएसपी सुनील शर्मा की मौत हो गई है।

Spread the word