December 23, 2024

मुख्यमंत्री बघेल पाली तानखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा की माताजी के दशगात्र एवँ शोकसभा कार्यक्रम में हुए शामिल

स्व. श्रीमती जुगरीबाई केरकेट्टा जी के छायाचित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धाजंलि किया अर्पित

कोरबा 05 जनवरी 2021. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज अपने दो दिवसीय कोरबा प्रवास के दौरान पाली-तानाखार विधायक श्री मोहितराम केरकेट्टा के ग्राम पोलमी पहुंचे। उन्होंने विधायक श्री केरकेट्टा की माताजी स्व. श्रीमती जुगरीबाई केरकेट्टा के छायाचित्र पर पुष्प चढ़ा कर श्रद्धाजंलि अर्पित किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने श्री केरकेट्टा एवं उनके परिजनों से मुलाकात कर शोक व्यक्त किया और शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी। 

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री चरणदास महंत, जिले के प्रभारी मंत्री एवँ स्कूल शिक्षा मंत्री डॅा.प्रेमसाय सिंह टेकाम, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, कटघोरा विधायक श्री पुरुषोत्तम कंवर, मरवाही विधायक डॉ. के.के.धु्रव ग्राम पंचायत पोलमी की सरपंच श्रीमती सुनीता केरकेट्टा, उपसरपंच श्री बद्री नारायण कैवर्त सहित जनप्रतिनिधि एवँ गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Spread the word