December 23, 2024

निषाद केवट समाज कोरबा का शपथग्रहण समारोह 7 जनवरी को

मछुवा कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष तथा संसदीय सचिव आयेंगे सुखदेव कैवर्त

कोरबा (बरपाली) 6 जनवरी। विगत दिवस निषाद केंवट समाज के कोरबा जिला संगठन की नवनिर्वाचित सदस्यों का चुनाव कराया गया था उसमे अध्यक्ष कोषाध्यक्ष महिला अध्यक्ष एवं युवा अध्यक्ष के वोटिंग किया गया एवं महासचिव निर्विरोध चुने गए थे जिनका कार्यकाल2021से2023रखा गया है उनका शपथग्रहण सात जनवरी को दोपहर एक बजे कराया जाएगा इस शपथग्रहण समारोह में मछुवा कल्याण बोर्ड छ ग शासन के अध्यक्ष एम आर निषाद छ ग विधानसभा में निषाद केंवट समाज के प्रथम विधायक गुंडरदेही एवं संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद अध्यक्ष छ ग निषाद केंवट समाज आनंद निषाद महासचिव बोधी राम निषाद उपाध्यक्ष प्रेमलता निषाद अध्यक्ष केन्द्रीय समिति शिवरीनारायण विश्राम प्रसाद कैवर्त के आथित्य मे संपन्न कराया जावेगा जिसके लिए केंवट भवन बुधवारी बाजार कोरबा के पास मंच पंडाल स्वागत द्वार भोजन आदि की समुचित व्यवस्था निषाद केंवट समाज जिला कोरबा द्वारा की जा रही है इस शपथग्रहण समारोह को सफल बनाने के लिए समाज के लोगों को अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थित होने के लिए आमंत्रण पत्र भेजा गया है वही लोगों से अधिक से अधिक संख्या में परिवार सहित भाग लेने की अपील भी की जा रही है

Spread the word