December 23, 2024

निः शुल्क आयुर्वेद योग एवं एक्यूप्रेसर चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित


कोरबा 7 जनवरी। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार, दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट हरिद्वार के 26 वें एवम भारत स्वाभिमान ट्रस्ट हरिद्वार के 12वें स्थापना दिवस पर 5 जनवरी 2021 मंगलवार को पतंजलि चिकित्सालय निहारिका में पतंजलि महिला योग समिति छत्तीसगढ़ की राज्य प्रभारी सुश्री जया मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में किसान योग समिति कोरबा के जिला प्रभारी राजेंद्र साहू की अध्यक्षता में वृहद निशुल्क आयुर्वेद योग एवं एक्यूप्रेसर चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित अनुभवी आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ वैद्य डॉ.दिनेश कुमार सिंह ने विशेष रूप से अपनी चिकित्सकीय सेवायें प्रदान की। सर्वप्रथम सभी अतिथियों, योग शिक्षकों चिकित्सक डॉ.दिनेश कुमार सिंह, डा. ताम्राज्योति बघेल एवं डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा तथा शिविरार्थियों ने आयुर्वेद प्रवर्तक भगवान धनवन्तरी, भारत माता, स्वामी रामदेव तथा आचार्य बालकृष्ण के तैल्य चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर एवं उनका पूजन अर्चन कर निःशुल्क आयुर्वेद एवं योग चिकित्सा परामर्श शिविर का शुभारंभ किया।


शिविर में 60 मधुमेह रोगियों की रक्त शर्करा की निःशुल्क जांच की गई तथा शिविर में अपना इलाज कराने आये सभी 162 रोगियों को आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. दिनेश कुमार सिंह एवं डॉ नागेन्द्र नारायण शर्मा ने उनके लिये उपयोगी आयुर्वेदानुसार आहार-विहार, दिनचर्या. ऋ तुचर्या, के विषय में विस्तार से बताते हुए इससे मुक्ति हेतु निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श दिया। साथ ही डा.दिनेश कुमार सिंह ने शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए कहा की जब तक हम तन और मन दोनों से स्वस्थ नही होंगे हम अपने आपको पूर्ण रूप से स्वस्थ नही कह सकते और तन और मन की विस्तृत चिकित्सा का वर्णन सिर्फ और सिर्फ आयुर्वेद में ही है इसलिये बिना आयुर्वेद के सम्पूर्ण आरोग्य की प्राप्ति असंभव है। इस अवसर पर पतंजलि महिला योग समिति छत्तीसगढ़ की राज्य प्रभारी सुश्री जया मिश्रा ने उत्तम स्वास्थ्य के लिये आयुर्वेदानुसार आहार विहार का सही पालन कर, अपनी दैनिक जीवनचर्या में योग प्राणायाम को शामिल करने के लिये कहा


शिविर में मुख्य अतिथि सुश्री जया मिश्रा, अध्यक्ष राजेन्द्र साहू, चिकित्सक डॉ. दिनेश कुमार सिंह, डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा, डॉ. ताम्रज्योति बघेल, योग प्रचारक तेजराम सेन, योग शिक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव, सी अनंत केजरीवाल के अलावा श्रीमती प्रतिभा शर्मा, अश्विनी बुनकर, कमल धारिया, नेत्रंनन्दन साहू, चक्रपाणि पाण्डेय, सिद्धराम शाहनी, राकेश इस्पात एवं रोशन कुंजल ने विशेष रूप से उपस्थित होकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Spread the word