November 22, 2024

मुख्यमंत्री ने पूरी की पाली-तानाखार विधायक श्री केरकेट्टा की मांग.. जटगा में बनेगी नई काॅलेज बिल्डिंग

कोरबा 07 जनवरी 2021. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपने चार-पांच जनवरी के कोरबा प्रवास के दौरान जिले के सभी विधायकों और जनप्रतिनिधियों की मांगो पर विचार कर उन्हें पूरा किया। पाली तानाखार विधायक श्री मोहित केरकेट्टा ने इस दौरान मुख्यमंत्री श्री बघेल से जटगा में नया काॅलेज खोल बिल्डिंग बनाने और करतला के रामपुर में नया महाविद्यालय शुरू करने की मांग की। मुख्यमंत्री ने मंच से ही जटगा में काॅलेज के लिए बिल्डिंग निर्माण की घोषणा कर विधायक की मांग को पूरा कर दिया। इसी तरह श्री बघेल ने पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र में पाली विकासखण्ड के नोनबिर्रा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भी खोलने की घोषणा की।
विधायक श्री मोहित केरकेट्टा ने बताया कि पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र के जटगा गांव से 35 किलोमीटर के दायरे में कोई भी महाविद्यालय नहीं है। इस कारण से क्षेत्र के छात्र-छात्राओ को काॅलेज की पढ़ाई के लिए 70 किलोमीटर दूर कटघोरा जाना पड़ता है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री बघेल ने क्षेत्र में उच्च शिक्षा के विस्तार तथा विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जटगा में नए काॅलेज की स्थापना व बिल्डिंग निर्माण को अपने प्रवास के दौरान मंजूरी दी है। श्री केरकेट्टा ने यह भी बताया कि रामपुर में नया काॅलेज शुरू करने के लिए भी मुख्यमंत्री श्री बघेल ने परीक्षण कराकर उपयुक्त होने पर केबिनेट में चर्चा के बाद आगामी बजट में शामिल करने का आश्वासन दिया है।

Spread the word