December 23, 2024

मुंगेली में कोरोना वेक्सीन का ड्राई रन, कलेक्टर एल्मा रहे मौजूद

  • शुभांशु शुक्ला

मुंगेली 8 जनवरी। कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा के लिए आने वाले कुछ समय में लोगों को टीकाकरण किया जाएगा। वास्तविक टीकाकरण के पूर्व आज जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में वैक्सीनेशन के ट्रायल रन पूर्वाभ्यास (माकडिल) किया गया। इसी तारतम्य में  जिला मुख्यालय मुंगेली के समीप कन्या छात्रवास रामगढ़ में बनाए गए कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर में भी वैक्सीनेशन के ट्रायल रन (माकडिल) पूर्वाभ्यास किया गया। जहां कलेक्टर पी.एस एल्मा ने वैक्सीनेशन के ट्रायलरन (माकडिल) का निरीक्षण किया। इसके पूर्व कलेक्टर एल्मा ने जिला चिकित्सालय के समीप कन्या छात्रवास रामगढ़ में बनाए गए कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर केंद्र का भी विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर कोविड-19 वैक्सीनेशन के राजस्तरीय नोडल अधिकारी डॉ. अमर सिंह ठाकुर मौजूद थे।

कलेक्टर एल्मा ने वैक्सीनेशन के ट्रायलरन (माकडिल) पूर्वाभ्यास का निरीक्षण करते हुए ने वैक्सीनेशन के ट्रायलरन (माकडिल) में उपस्थित लोगों से बातचीत की और उनके पास वैक्सीनेशन के लिए उपलब्ध आधार कार्ड सहित अन्य आवश्यक दस्तावेजों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर कलेक्टर एल्मा ने कोविड-19 वैक्सीनेशन के ट्रायलरन (माकडिल) के लिए बनाए गए पंजीयन कक्ष, टीकाकरण कक्ष, प्रतीक्षा एवं निगरानी कक्ष के अलावा प्रवेश एवं निकास द्वार का अवलोकन किया। कलेक्टर एल्मा ने बताया कि टीकाकरण कक्ष में एक समय में एक ही व्यक्ति प्रवेश कर सकता है एवं टीकाकरण पश्चात् निगरानी कक्ष में संबंधित व्यक्ति को आधा घंटा आब्जरवेशन में रखा जाएगा। उन्होने बताया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन के संबंध में सभी प्रकार की आवश्यक व्यवस्था कर ली गई है। वैक्सीन के रख-रखाव सहित अन्य व्यवस्था के संबंध में संबंधितों को प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होने कहा कि कोविड-19 के टीकाकरण की पूरी प्रक्रिया पहचान पत्र पर आधारित रहेगा। इस हेतु जिनके पास पहचान पत्र उपलब्ध नहीं होंगे उन्हे तत्काल पहचान पत्र बनवा लेना चाहिए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महादेव तेंदवे ने बताया कि जिला मुख्यालय मुंगेली के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोरमी और पथरिया में भी कोविड-19 वैक्सीनेशन के ट्रायलरन (माकडिल) किया गया। वैक्सीनेशन के ट्रायलरन (माकडिल) में  सभी केंद्रो में 25-25 लोग शामिल थे। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर एवं कोविड-19 वैक्सीनेशन के जिला नोडल अधिकारी निकिता मरकाम, जिला स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक उत्कर्ष तिवारी, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. कमलेश खैरवार सहित विभिन्न मीडिया के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Spread the word