December 23, 2024

सुकमा जिला: नक्सली धमकी के बाद तीन परिवारों ने छोड़ा गांव

सुकमा 11 जनवरी। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले सहित बस्तर में नक्सली आतँक मन का नाम नहीं ले रहा। अब इस क्षेत्र से एक और सनसनीखेज खबर सामने आई है। नक्सली धमकी के बाद तीन परिवारों को अपना पुस्तैनी गांव छोड़ना पड़ा है।

जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने बड़े केडवाल में रह रहे 3 परिवार को गांव छोड़ने का फरमान सुना दिया। नक्सलियों के फरमान के बाद परिवार ने तत्काल गांव छोड़ दिया। इसमें से दो परिवार ओडिशा के बटनवाड़ा गए और एक परिवार सुकमा के कुड़केल में है।एस पी के एल ध्रुव ने इसकी पुष्टि की है।

दूसरी ओर पीड़ित परिवार ने बताया कि नक्सलियों ने उन्हें गांव छोड़ने के लिए एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया था। नक्सलियों के अल्टीमेटम के बाद परिवार डरा हुआ था। पीड़ित परिवार ने बताया कि गुरुवार को वे 5 ट्रैक्टर लेकर गांव गए और शुक्रवार को सामान लेकर सुकमा में अपने परिजन के यहां आ गए।

Spread the word