December 24, 2024

सूरीनाम रिपब्लिक के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद होंगे 26 जनवरी को भारत के गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि

नईदिल्ली 11 जनवरी दक्षिण अमेरिकी देश सूरीनाम रिपब्लिक के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी 26 जनवरी को भारत के गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि होंंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय से जुड़े सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है।

दरअसल, भारत की गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि के तौर पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को शामिल होने का न्योता दिया गया था, जिसे बोरिस जॉनसन ने स्वीकार भी कर लिया था लेकिन ब्रिटेन में तेजी से फैलते कोरोना के नए स्ट्रेन के कारण उन्होंने अपना भारत दौरा रद्द कर दिया था। इसके बाद ही भारत सरकार ने सूरीनाम के राष्ट्रपति को 26 जनवरी की परेड में मुख्य अतिथि बनने का न्योता भेजा था, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया है और वे इसमें बतौर चीफ गेस्ट शामिल होंगे।

Spread the word