December 23, 2024

ढोंढातराई प्रवेश द्वार का पूर्व गृह मंत्री ननकी राम ने किया लोकार्पण

कोरबा 13 जनवरी। करतला विकास खंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत ढोंढातराई में सरपंच ढोंढा तराई नवधा कंवर तथा सुखिन पुरुषोत्तम पटेल द्वारा स्वयं के व्यय से निर्मित प्रवेश द्वार का छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर द्वारा लोकार्पण किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरपंच नवधा कंवर उप सरपंच सुखिन पुरुषोत्तम पटेल बरपाली मंडल उपाध्यक्ष बलराम वैष्णव मंडल कोशाध्यक्ष मनहरण पटेल राम नारायण जायसवाल गोकुल कंवर सोत्तम पटेल सत्यनारायण पंच रामनरेश जायसवाल तिहारू राम पटेल बंशीलाल पटेल धन साय मनहार जी चंदन सिंह उपस्थित रहे कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत के द्वारा किया गया स्वागत के पश्चात नवनिर्मित प्रवेश द्वार का पूर्व मंत्री वर्तमान विधायक रामपुर द्वारा सरपंच एवं उपसरपंच के स्वयं कीमत से निर्मित प्रवेश द्वार का लोकार्पण किया गया। पूर्व गृह मंत्री जी द्वारा नवनिर्मित प्रवेश द्वार की सराहना की गई तथा शुभकामनाएं भी दी गई।

Spread the word