December 23, 2024

धान बेचने किसान दर–दर की ठोकरें खा रहा है,भाजपा का धरना

लोकलुभावन चुनावी घोषणा पत्र के चक्कर में फस किसान अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है- विकास महतो

कोरबा 14 जनवरी। छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार के वादा खिलाफी के विरोध में किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन प्रत्येक विधानसभा वार आयोजित किया गया. इसी परिप्रेक्ष्य में कोरबा विधानसभा के धरना प्रदर्शन स्थल सुभाष चौक पर आयोजित किया गया जिसमें जनप्रतिनिधियों ने किसान आंदोलन पर अपने वक्तव्य रखे.

प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं रायगढ़ जिला के सह प्रभारी विकाश महतो ने कहा कि झूठ का सहारा लेकर छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने वाली कांग्रेस पार्टी के भूपेश बघेल सरकार द्वारा लगातार किसानों को परेशान करने व किसान विरोधी रवैए से आज छत्तीसगढ़ के किसान अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है। वर्तमान में धान बेचने किसान दर–दर की ठोकरें खा रहा है उन्हें पर्याप्त मात्रा में बोरे नहीं मिल रहे हैं.

किसान दुकानों से 35-40 रूपए में बोरे खरीद रहे हैं, जिसका राज्य सरकार से मात्र 15 रूपए मिल रहा है। इस तरह राज्य सरकार अपने आप को किसान हितैसी बताकर किसानों को लूटने में लगी है। इन्हीं सब किसानों की मांगों, जैसे पर्याप्त मात्रा में समय पर बोरा उपलब्ध कराए, 2500/रुपए प्रति क्विंटल धान का कीमत प्रदान करें, दो साल का बकाया बोनस का भुगतान करें, किसानों का पूरा धान खरीदा जाय, काटे गए रकबा को जोड़ा जाए, आदि को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने पूरे छत्तीसगढ़ में एक साथ आज विशाल किसान आंदोलन करने का निर्णय लिया है। जिसमें राज्य के किसानों को बड़ी संख्या में उपस्थित होकर अपनी आवाज बुलंद करने का आह्वान किया गया है।

कोरबा में आयोजित किसान आंदोलन में भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य विकाश महतो, पूर्व महापौर सुश्री श्याम कंवर, जोगेश लांबा, अशोक चावलानी, आरिफ़ खान, डॉ राजीव सिंह, गोपाल मोदी, डॉ आलोक सिंह, हितानंद अग्रवाल, सुश्री ऋतु चौरसिया, संदीप सहगल, अमीलाल चौहान, मनोज मिश्रा, पवन सिन्हा, दीपक सिंह खड़ायत, लक्की नंदा, पंकज सोनी, अजय कुमार चन्द्रा सरजू अजय, मनोज परासर एवं भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों के साथ साथ युवा मोर्चा के कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या महिला कार्यकर्ता एवं किसान उपस्थित रहे.

पाली तानाखार के ग्राम कोनकोना में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जुटे क्षेत्र के किसानप्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आज छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी ने द्वारा प्रदेश सरकार की किसान विरोधी नीति के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में पाली तानाखार विधानसभा का कार्यक्रम ग्राम कोनकोना में रखा गया, कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार झूठ का सहारा लेकर सत्ता हासिल की है गंगाजल की कसम खाकर भी भूपेश सरकार किसानों सहित कर्मचारियों एवं छत्तीसगढ़ जनता को ठगने का काम किया है। भूपेश बघेल सरकार द्वारा लगातार किसानों को परेशान करने व किसान विरोधी रवैए से आज छत्तीसगढ़ के किसान अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है, वर्तमान में धान बेचने किसान दर – दर की ठोकरें खा रहे हैं उन्हें बोरे नहीं मिल रहे हैं । किसान दुकानों से 35-40 रूपए में बोरे खरीद रहे हैं, जिसका राज्य सरकार से मात्र 15 रूपए मिल रहा है उसके बावजूद भी बोरे की कालाबाजारी हो रही है। साथ ही सुतली नहीं मिलने से किसानों को महंगी दामों में सुतली खरीदना पड़ रहा है, जिसका शासन से एक रुपया भी नहीं मिलने वाला है। इस तरह राज्य सरकार किसानों को लूटने में लगी है और अपने आप को किसान हितैसी बताती है। इस तरह किसान भूपेश बघेल सरकार से अत्यंत परेशान हो रहे हैं।
इन्हीं सब किसानों की मांगों, जैसे पर्याप्त मात्रा में समय पर बोरा उपलब्ध कराए, 2500/रुपए प्रति क्विंटल धान का कीमत प्रदान करें, दो साल का बकाया बोनस का भुगतान करें, किसानों का पूरा धान खरीदा जाय, काटे गए रकबा को जोडा जाए आदि, साथ ही कहा कि किसानों की मांगों को लेकर भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ हमेशा आवाज भारतीय जनता पार्टी आवाज उठाते रहेगी, जब तक राज्य सरकार किसानों की मांगों को पूरा नहीं करेंगे तब तक हम शांत बैठने वाले नहीं है, कार्यक्रम पश्चात एस डी एम पोड़ी उपरोड़ा को ज्ञापन सौंपा गया, कार्यक्रम को कार्यक्रम संयोजक एवं जिला मंत्री प्रफुल्ल तिवारी,पूर्व जिलाध्यक्ष पवन गर्ग,जिला उपाध्यक्ष संजय भावनानी,पूर्व प्रत्याशी श्याम लाल मरावी,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवीसिंह टेकाम,जिला मंत्री अजय जायसवाल, भाजयूमो जिलाध्यक्ष चिंटू राजपाल, चन्द्रमती यादव, विष्णु यादव सहित किसान नेताओ ने संबोधित किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिलापंचायत प्रतिनिधि विजय बहादुर जगत, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष कीर्ति कश्यप, जिला उपाध्यक्ष किरण मरकाम, मंडल अध्यक्ष पाली रोशन ठाकुर, जितेंद्र माटे, कृष्णा यादव, प्रताप सिंह मरकाम, बजरंग पटेल, कन्हैया यदु, कमल सिंह राज, डॉ पवन सिंह, वीरेंद्र जगत, मंडल अध्यक्ष पसान पवन पोया, भूपेंद्र कुर्रे, भाजयुमो अध्यक्ष दीपक शर्मा, जिला सदस्य भाजयूमो विक्की अग्रवाल,लीलाधर गोस्वामी, रघुनंदन जायसवाल, लक्ष्मी नारायण जायसवाल, दीपक अग्रवाल, राजेश चतुर्वेदी, रवि शंकर, संतोष जायसवाल सुरेश जायसवाल, श्री मति गायत्री कवर, श्रीमती लता शुक्ला, बजरंग पटेल,चंद्रप्रताप, रामनारायण उर्रे, विवेक कौशिक, विष्णु यादव, नसीम खान, कमला किंडो, चंदमती यादव, विवेक मारकंडे, राजा डिक्सेना, छोटू पटेल, गौरव श्रीवास, प्रभात दुबे, दिलीप पटेल, जयपाल विनायक, दया उइके, रतन यादव, गजेंद्र सिंह, प्रह्लाद बिंझवार, हेमलाल साहू, शिवम शर्मा, रामायण दास, भवर सिंह उइके, शंकर मरकाम, जगत मरकाम, शिव नारायण, सुखीराम सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, किसान गण एवं महिलाएं शामिल हुए।

Spread the word