राज्यपाल ने सुरक्षा कर्मी स्वर्गीय श्री पाटले के परिजनों से मुलाकात कर एक लाख रूपए की आर्थिक मदद की
रायपुर 16 जनवरी। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने राजभवन में तैनात सुरक्षा कर्मी (पी.एस.ओ.) स्वर्गीय श्री मोरकचंद पाटले के परिजनों से मुलाकात की और उनके प्रति शोक संवेदना व्यक्त की। राज्यपाल ने स्वर्गीय श्री पाटले को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि मुझे श्री पाटले के निधन पर बड़ा दुख हुआ। इस दुख की घड़ी में आप लोगों के (स्वर्गीय पाटले के परिजनों) के साथ हूं। आप लोगों को कभी भी और किसी प्रकार की मदद की जरूरत हो तो मुझे बताएं मैं यथासंभव मदद करूंगी। उन्होंने कहा कि वे व्यक्तिगत रूप से यह ध्यान रखेंगी कि बच्चों की पढ़ाई निरंतर जारी रहे, किसी भी प्रकार की रूकावट न आ पाए। उन्होंने परिवार के सहयोग के लिए एक लाख रूपए देने की घोषणा की। राज्यपाल ने उनके परिवार का हाल चाल जाना और उनके बच्चों की अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर स्वर्गीय श्री मोरकचंद पाटले की पत्नी श्रीमती सुनीता पाटले, पुत्री कुमारी शालिनी पाटले एवं कुमारी नेहा पाटले, पुत्र हर्ष पाटले, उनके चाचा श्री एम.सी. दहीर, भाई श्री शशि दहीर एवं श्री संतोष बंजारा उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि श्री मोरकचंद पाटले राजभवन में सुरक्षा कर्मी के पद पर कार्यरत थे। गत दिनों उनकी एक दुर्घटना में देहावसान हो गया था।