November 7, 2024

कोरबा जिले में आरम्भ हुआ कोरोना वेक्सीन टीकाकरण अभियान

कोरबा 16 जनवरी। वैश्विक महामारी कोरोना से देश के भीतर निर्णायक जंग की शुरुआत आज से हो गई है। देश भर में आज पहले चरण के टीकाकरण की शुरुआत हो गई है। कोरबा जिले में जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन अरुण तिवारी को आज पहला टीका लगाया गया है। सिविल सर्जन अरुण तिवारी की उम्र लगभग 50 वर्ष है और उन्होंने कोरोना के दौरान कोविड वारियर्स के रूप में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कोरोनावायरस टीकाकरण के लिए कोरबा जिले में कुल 11,000 लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। फिलहाल अभी 6,800 डोज कोविड वैक्सीन ही पहुंची है, जिसे लगाने की पूरी तैयारी है।

Spread the word