कोरबा की उपेक्षा: 31 जनवरी को रेल रोको आंदोलन का निर्णय
कोरबा 16 जनवरी। रेलवे प्रबन्धन का कोरबा के आम जनमानस के प्रति हठधर्मिता जारी है। रेल प्रबंधन ने कोरोना वायरस के नाम से मार्च 2020 से जो सवारी गाड़ियों को बंद किया है। जिसमें कुछ ही दिन पहले केंद्रीय रेलवे बोर्ड ने बिलासपुर डीआरएम को साफ जानकारी दे दिया है कि कोरबा जिला से चलने वाले गिनती के सवारी गाड़ियों में एक्सप्रेस ट्रेन से लेकर मेमू तक आने वाले 3 माह ट्रेन सुविधाओं में कोई इजाफा नहीं किया जाएगा। जिस पर नागरिक संघर्ष समिति, कोरबा ने कॉफी हाउस कोरबा में आयोजित मीटिंग में आम सहमति से यह निर्णय लिया कि 31 जनवरी 2021 को कोरबा से अरबों का राजस्व प्राप्त करने वाले रेल प्रबंधन को जिला कोरबा के आम जनमानस का विरोध प्रदर्सित करते हुए सभी मालगाड़ी का ऐतिहासिक रूप से आवागमन बाधित किया जाएगा।