December 23, 2024

जब प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को हैरान किया

नई दिल्ली 5 फरवरी/ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्विटर काफी चर्चित है। राजनेता हो या नौकरशाह हर कोई यहाँ नजर आता है। दरअसल यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां आप ट्रेंडिंग के साथ साथ अपने विचार रख सकते है। कई सवालों पर जवाब दे सकते है। और तो और नई जानकारियां भी हासिल करते हैं। माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर देश – विदेश के बड़ी तादात में यूजर्स एक्टिव रहते हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ट्विटर पर काफी सक्रिय रहते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर उनके दो अकाउंट है, पहला प्रधानमंत्री कार्यालय के नाम से और दूसरा खुद उनके नाम से।

गत दिनों को एक यूजर ने एक मंदिर की फोटो ट्विटर पर डालकर लोगों को उसे पहचानने की चुनौती दी थी। कई लोगों ने इस पर जवाब दिया। लेकिन सबसे सटीक जवाब प्रधानमंत्री मोदी ने देकर लोगों को हैरान कर दिया। दरअसल लॉस्ट टेंपल्स नाम के एक ट्विटर अकाउंट यूजर ने इस फोटो को शेयर किया था। तस्वीर में गंगा नदी के घाट के किनारे का मंदिर और गंगा आरती दिखाई दे रही है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए इस शख्स ने अमेरिकी लेखक मार्क ट्वेन के संबंधित शहर के बारे में लिखे गए शब्दों का जिक्र करते हुए लिखा कि इतिहास से भी पुराना, परंपराओं से पुराना, लेजेंड से पुराना, क्या आप इस शहर को पहचान सकते हैं।

इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट लिखा कि मैं निश्चित तौर पर इसे पहचान सकता हूं। मुझे याद है कि कुछ साल पहले मैंने इस तस्वीर को शेयर किया था। उन्होंने आगे लिखा कि ये काशी का रत्नेश्वर महादेव मंदिर है। दरअसल साल 2017 में प्रधानमंत्री मोदी ने ये तस्वीर शेयर की थीं। प्रधानमंत्री मोदी के ट्वीट को कुछ मिनटों में ही हजारों लाइक्स मिल गए और उनकी ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। उधर ट्वीट कर सवाल करने वाला शख्स भी पीएम मोदी की इस हाजिर जवाबी से गदगद है।

Spread the word