December 23, 2024

कोरबा: समाजसेवी और प्रसिद्ध व्यवसायी करमजीत सिंह भुल्लर का निधन

कोरबा 17 जनवरी। गुरुसिंह सभा कोरबा के संस्थापक व पूर्व अध्यक्ष व समाज सेवी कोरबा निवासी करमजीत सिंह भुल्लर (83) का निधन पंजाब के गृह ग्राम भटिंडा में शनिवार को हो गया है। वे अपने पीछे दो पुत्र ईकबाल सिंह (पार्ले)व बलबीर सिंह (बीरे) सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए है।


दर्री रोड कोरबा निवासी के जे सिंह भुल्लर के निधन पर छग विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत व कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने गहरा शोक ब्यक्त करते हुए मृत आत्मा की शांति व परिजनों को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने ईश्वर से प्रार्थना की है।

Spread the word