December 24, 2024

सांसद ज्योत्सना महंत ने बनाया संतोष मिश्रा को अपना प्रतिनिधि

कोरबा 19 जनवरी। कांग्रेस के कर्मठ कार्यकर्ता संतोष मिश्रा कोरबा लोक सभा के सांसद ज्योत्सना महंत ने प्रतिनिधि नियुक्त किया है। वे अब रामपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी सरकारी बैठकों में शामिल हो सकेंगे।

कोरबा लोकसभा सासंद ज्योत्सना महंत ने रामपुर विधान सभा क्षेत्र के लिए तौलीपाली , कुदमुरा निवासी संतोष कुमार मिश्रा को सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया है। जारी पत्र में लिखा गया है कि श्री मिश्रा रामपुर विधानसभा क्षेत्र के वन विभाग में होने वाले बैठकों में शामिल हो सकेंगे। आपको बताते चले कि श्री मिश्रा कांग्रेस के कर्मठ सिपाही है और वे निस्वार्थ रूप से क्षेत्र के जनता की सेवा कर रहे है। सेवक के रूप में कार्य करने वाले कार्यकर्ता के प्रतिनिधि बनने से क्षेत्र के लोगो में हर्ष व्याप्त है।

Spread the word