December 23, 2024

बहन मायावती के जन्मदिन पर 300 लोगों को दिया गया कंबल

कोरबा 19 जनवरी। बसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के जन्मदिन पर 15 जनवरी को 300 लोगों को कार्यकर्ताओं ने कंबल दिए। निहारिका क्षेत्र आदिवासी भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य ओम प्रकाश खुसरो मौजूद थे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि निचले व्यक्ति को उपर लाये जाने की जरूरत है। इसके लिए हर कार्यकर्ताओं को प्रयास करना चाहिए। अतिथि के रूप में उपस्थित लोकसभा प्रभारी बी एल जाटवर ने कहा कि कार्यकर्ताओं को और अधिक मेहनत करने की जरूरत है।

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में रमेश जाटवर, ए डी जांगड़े, डी पी खूंटे, मदन पासवान, जिलाध्यक्ष फू लचंद सोनवानी उपस्थित थे। इसके अलावा कार्यक्रम को सफ ल बनाने में जिला महासचिव सत्यजीत कुर्रे, विधानसभा अध्यक्ष नरेश अकेला, धनंजय चंद्रा, नीलकंठ कमलाकर, कन्हैया चौहान, महासचिव श्यामलाल कुर्रे, कपिल चौहान, बाबूलाल टंडन, मूलचंद आजाद, कमलेश अनंत, अजय निराला, मनोरंजन दिवाकर, जानकी कुर्रे, लता खूंटे, वर्षा रत्नाकर, अमृता रनाडे, चंद्रकला, दीप आजाद, वालंटियर फ ोर्स जिला संयोजक दीपक पाटले, राजू पाटले, दिलीप कुर्रे, श्याम सिंह, कृष्णा कोसले सहित अनेकों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Spread the word