December 24, 2024

सेंट्रल वर्कशाप में चोरी, आरोपी भेज गया जेल

कोरबा 20 जनवरी। सिटी कोतवाली की चौकी मानिकपुर पुलिस ने खरगोश को चोरी के आरोप में जेल दाखिल कराया है। चौकी क्षेत्र अंतर्गत एसईसीएल के सेंट्रल वर्कशॉप के स्टोर के सामने की दीवार में 12-13 जनवरी को रात 2:30 से 3:30 बजे के मध्य सेंधमारी कर 30 हजार रुपए कीमती स्क्रैप की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। सुरक्षा अधिकारी रविंद्र उपाध्याय ने इसकी रिपोर्ट मानिकपुर चौकी में दर्ज कराई थी। मानिकपुर चौकी प्रभारी एसआई अशोक पांडेय ने सी एस पी राहुल देव शर्मा के पर्यवेक्षण व कोतवाली टीआई दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर मुड़ापार निवासी खरगोश उर्फ अभिषेक श्रीवास को गिरफ्तार किया। उसने 7 अन्य साथियों के साथ चोरी की घटना को अंजाम देना कबूल किया। अभिषेक के कब्जे से स्क्रैप जप्त कर जेल दाखिल कराते हुए अन्य आरोपियों की तलाश जारी रखी है।

Spread the word