December 24, 2024

पंचायत सचिवों का आज से रायपुर में धरना

कोरबा 20 जनवरी। पंचायत सचिवों की एक मांग ने पूरे छत्तीसगढ़ के पंचायत विभाग में सब काम ठप रखा है। पंचायत सचिव 2 वर्ष की परिवीक्षा अवधि के बाद नियमितीकरण की मांग करने पर अड़े हुए है। प्रदेश के मुख्या भूपेश बघेल ने अब तक किसी स्थान पर सचिवों के हड़ताल के बारे में कोई बात नही की है हालाँकि स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव सचिवों की मांगों को जायज ठहरा चुके है। रोजगार सहायक तथा सचिव संघ अब आरपार की लड़ाई करने परिवार सहित रायपुर बूढ़ादेव तालाब के पास पहुंच रहे है। सचिव तथा रोजगार सहायक संघ 25 जनवरी को विशाल रैली निकालकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जाएगी। सचिवों की मांगों को लेकर प्रदेश सरकार ने अब तक संज्ञान नही लिया है जिससे आक्रोशित सचिवों ने आज से राजधानी में डेरा डालना शुरू कर दिया है। कोरबा जिले से भी कई सचिव सपरिवार आंदोलन में शामिल होने के लिए राजधानी रायपुर रवाना हुए।

Spread the word