December 23, 2024

भाजपा कार्यालय में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनाई गई

शुभांशु शुक्ला

मुंगेली 23 जनवरी। जिला भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी की जयंती मनाई गई।

इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेश पाठक ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि नेताजी द्वारा देश को दिए गए योगदान और उनके आह्वान “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा” के बाद देश की जनता में हुए क्रांतिकारी संचार ने भारत की आजादी का मार्ग प्रशस्त किया था। ऐसे महामना जिनके शब्दों में जादू था उन्हें हम शत शत नमन करते हैं।

इस अवसर पर नगर भाजपा अध्यक्ष राणाप्रताप सिंह ठाकुर, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष शंकर सिंह ठाकुर, जिला आईटी सेल संयोजक सुनील पाठक, प्रदीप पाण्डेय, मुंगेली नगर भाजपा कोषाध्यक्ष जयप्रकाश मिश्रा, ग्रामीण मण्डल उपाध्यक्ष मानस सिंह बैस, नंदकुमार सिंह, ग्रामीण महामंत्री राजीव श्रीवास, अशोक साहू आदि उपस्थित रहे।

Spread the word