December 24, 2024

पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में युवा काँग्रेस ने प्रधानमंत्री का किया पुतला दहन

कोरबा 23 जनवरी। केंद्र की मोदी सरकार के बेतहाशा पेट्रोल डीजल के मूल्य वृद्धि के विरोध में भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा देश भर में प्रदर्शन आयोजित किया गया । इसी कड़ी में जिला युवा कांग्रेस द्वारा दर्री प्रेम नगर में नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया ।

जिला युवा कांग्रेस के नवनियुक्त जिला महासचिव विवेक श्रीवास एवम जिला सचिव भुनेश्वर दुबे के नेतृत्व में जेलगाँव प्रेमनगर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया गया । जिला महासचिव विवेक श्रीवास ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से आम नागरिकों की जेब लूटने का काम कर रही है , मोदी सरकार ने हर तरफ लूट मचा रखा है । पेट्रोल ओर डीजल के दाम आसमान छू रहे है फिर भी मोदी सरकार आंख बंद किये हुए है । आने वाले समय मे निश्चित ही आम नागरिक इस सरकार को उखाड़ फेंकेगी। भुवनेश्वर दुबे ने कहा कि केंद्र सरकार के अड़ियल रवैये के कारण पूरा देश महंगाई के हत्थे चढ़ गई है आने वाला समय जिनके हाथो तले दबने से बचने के लिए इनका पुरज़ोर विरोध कर इस सरकार को उखाड़ फेंकना है। इस अवसर पर वार्ड पार्षद एवम mic सदस्य सुनील पटेल एवम वरिष्ठ कांग्रेसी राजेन्द्र ठाकुर जी ने भी अपनी बाते रखी।

कार्यक्रम में मुख्य रुप से पार्षद सुनील पटेल जी , वरिष्ठ कांग्रेसी राजेन्द्र ठाकुर जी , एल्डरमेन आशीष अग्रवाल जी , सुरेश राठौर जी , बनवारी आदित्य जी , डॉ एम आर नेताम, नवनियुक्त जिला महासचिव विवेक श्रीवास, नवनियुक्त जिला महासचिव सिमरन गार्डिया जी, नवनियुक्त जिला सचिव भुवनेश्वर दुबे , मनोज राठौर जी , कौशर सिद्दीकी जी , निखिल राठौर , कमलेश मैत्री , शुभम दीवान, मोनू ठाकुर , इमरान अली, वैभव कैवर्त , जफर सिद्दीकी , इरफान खान, इमरान खान, नाजिम , अमन सिंह , करन सिंह,शाजिद अली , रविकांत एवम अन्य युवा कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Spread the word