December 23, 2024

एक बच्चे की हालत गंभीर , सिम्स रिफर , शिक्षकों ने चंदा कर जुटाई राशि


कोरबा: गुरूवार की शाम बांकीमोंगरा थाने के शुक्लाखार के पास एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया था ।स्कूली बच्चों से भरी तेज रफ्तार पिकअप हादसे का शिकार हो गई थी. तेज रफ्तार पिकअप से ड्राइवर का संतुलन हट गया और वह सड़क किनारे पलट गई थी ।खुली पिकअप में करीब 35 से 40 स्कूली बच्चे सवार थे । सभी घायलों को बांकीमोंगरा के स्थानीय एसईसीएल अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया । एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है ।जिसे बिलासपुर सिम्स रिफर किया गया है । बच्चे के इलाज के लिए स्कूल के शिक्षकों द्वारा चंदा इकट्ठा कर मदद राशि जुटाई गई है । ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर चुनाव के दौरान वोट मांगने वाले नेता मदद के लिए क्यों हाथ नहीं बढ़ा रहे हैं । वहीं चर्चा तो यह भी है कि हादसे के बाद से एक बच्चा लापता है । मगर इसकी आधिकारिक पुष्टि नही की गई है ।

Spread the word