December 26, 2024

अमृत संदेश कोरबा कार्यालय की सौंपी चॉबी, लेना-देना शेष नहीं

न्यूज एक्शन। अमृत संदेश कोरबा कार्यालय के ब्यूरो प्रमुख संतोष गोयल द्वारा आज दिनांक 4 जनवरी 2019 को कार्यालय की चॉबी अमृत संदेश रायपुर के विज्ञापन असिस्टेंट श्री अवस्थी जी व प्रसार डिविजन इंचार्ज युवराज गेंदे को सौंप दिया गया है। लिखित में हुए इस इकरार में उनके बीच कोई लेन-देन शेष नहीं होने का उल्लेख किया गया है। अमृत संदेश के लेटरहेड में उक्तजनों ने हस्ताक्षरयुक्त यह इकरार किया है।

Spread the word