November 22, 2024

क्राइम फ्री भारत की छत्तीसगढ़ इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त हुए वरिष्ठ पत्रकार अनिल पुसदकर

रायपुर 24 जनवरी। क्राइम फ्री भारत संस्था बेहतर कार्य कर रही है। इस संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मध्यप्रदेश के पूर्व डी. जी. पी मैथिलीशरण गुप्त ने रायपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष और ग्रेण्ड न्यूज के स्टेट हेड अनिल पुसदकर को छत्तीसगढ़ राज्य मीडिया और पब्लिसिटी कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया था।

वही अभी अभी एक और नई जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ राज्य इकाई कार्यकारी की सौंपी गई है। छत्तीसगढ़ राज्य इकाई कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर ग्रैंड न्यूज स्टेट हेड अनिल पुसदकर ने आभार जताते हुए कहा कि – साथियो बेहद खुशी की बात है क्राइम फ्री भारत संस्था ने मुझे अभी अभी छत्तीसगढ़ राज्य इकाई का कार्यकारी अध्यक्ष की अतिरिक्त ज़िम्मेदारी सौंपी है।राज्य मीडिया व पब्लिसिटी कमेटी का भी अध्यक्ष मैं बना रहूंगा। अब मुझे संस्था की चारो महत्वपूर्ण इकाइयां टेक्निकल , एक्ज़ीक्यूटिव्ह लीगल और मीडिया एंड पब्लिसिटी की जिम्मेदारी का निर्वहन करना पड़ेगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष रिटायर्ड डीजीपी आईपीएस मैथिलीशरण गुप्त उपाध्यक्ष बेंगलुरु के सीए हरीश समेत पूरी टीम ने मुझ पर विश्वास जताया है। मैं क्राइम फ्री भारत संस्था का हृदय से आभारी हूँ और आप सबसे दुआओं के साथ साथ सहयोग की अपेक्षा करता हूँ। ताकि मैं इस नई जिम्मेदारी का भी सफलता से निर्वहन कर सकूं।

न्यूज़ एक्शन की ओर से बधाई और अशेष शुभकामनाएं

Spread the word