December 23, 2024

साली का अश्लील फोटो किया वाट्सअप पर वायरल, आरोपी जीजा भेजा गया जेल

कोरबा 24 जनवरी। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी कृष्णानगर का चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा छ.ग. चौकी उपस्थित आकर लिखित आवेदन पत्र पेश कर प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया था कि इसका छोटी बहन का अश्लील फोटो को सोशल मिडिया वाट्सअप के माध्यम इसके रिस्तेदारो के पास भेजा दिया हैं। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

प्रकरण की गंम्मीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा भा.पु.से. तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन रठौर रा.पु.से के द्वारा आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करें का निर्देशित प्राप्त हुआ तथा नगर पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के पर्यवेक्षण तथा निरीक्षक दुर्गेश शर्मा थाना प्रभारी कोतवाली कोरबा तथा उप निरीक्षक अशोक पाण्डेय चौकी प्रभारी के नेतृत्व में सउनि विभव तिवारी के हमराह आरक्षको की एक विशेष टीम बनाकर कर आरोपी के गिरफ्तारी हेतु आरोपी के सकुनत जिला बलौदाबाजार छ.ग. रवाना किया जो आरोपी को मय घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां आरोपी का जमानत के अभाव में जिला जेल कोरबा में निरूद्ध किया गया।

सोशल मिडिया में प्रचार-प्रसार करने वाले आरोपी के गिरफ्तारी में श्री अभिषेक मीणा भापुसे एवं अति. कीर्तन राठौर के निर्देशन तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा राहुल देव शर्मा के पर्यवेक्षण में नगर निरीक्षक दुर्गेश शर्मा व पुलिस सहायता केन्द्र मानिकपुर के स्टाफ उप निरीक्षक अशोक पाण्डेय, सउनि विभव तिवारी, प्रआर. 258 इमरान खान, आरक्षक 811 आलोक टोप्पो, आर. 442 अशोक पाटले, आरक्षक 405 गोपीराम दिव्य के द्वारा की गई कार्यवाही सराहनीय रही।

Spread the word