December 25, 2024

जिला पंचायत कोरबा के सामान्य सभा की बैठक 29 जनवरी को

कोरबा 24 जनवरी 2021. जिला पंचायत कोरबा के सामान्य सभा की बैठक 29 जनवरी को आयोजित की जाएगी। यह बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे से आयोजित की जाएगी। बैठक में भाग लेने वाले सदस्यगण कोविड-19 प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए बैठक में शामिल होंगे। बैठक में सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी वीडियो कोन्फ़्रेसिंग के माध्यम से शामिल होंगे।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री कुंदन कुमार ने बताया कि बैठक में कृषि विभाग, वन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, सहकारिता विभाग, लोक निर्माण विभाग एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के कार्यों की समीक्षा की जाएगी।

Spread the word