September 17, 2024

एक माह के लिए बंद होगी महानदी व अन्य टे्रनें , लिंक एक्सप्रेस का होगा संचालन

कोरबा। बिलासपुर जोन के अंतर्गत कोरबा से संचालित होने वाली यात्री टे्रनों के परिचालन पर आगामी एक माह के लिए रोक लगाई जा सकती है। रेलवे सूत्रों का कहना है कि ऐसा सुधार कार्यो व अन्य कारणों से किया जा रहा है। इससे यात्रियों को निश्चित रूप से परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसमें महानदी एक्सप्रेस भी शामिल है। जो कि प्रतिदिन कोरबा से रायपुर तक दो फेरा लगाती है।
कोरबा से वर्तमान में महानदी एक्सप्रेस, लिंक एक्सप्रेस, कोचिन एक्सपे्रेस और एक्सप्रेस व मेनू गाडिय़ों का परिचालन किया जाता है। जिसमें अधिकांश टे्रनें बिलासपुर और रायपुर तक सीमित हैं। इसके अतिरिक्त शाम को नागपुर जाने वाली शिवनाथ एक्सप्रेस व यशवंतपुर एक्सप्रेस भी शामिल है। यशवंतपुर एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन संचालित होती है। चूंकि लंबी दूरी की गाडिय़ों में अधिकांश लोग कोरबा से ही सफर करते हैं। ऐसी स्थिति में इन टे्रनों का परिचालन स्थगित किया जाता है तो निश्चित रूप से रेलवे को नुकसान होने के साथ-साथ यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। बताया जाता है कि इसका निर्णय आगामी दो-तीन दिनों के अंदर रेलवे द्वारा अधिकारिक रूप से ले लिया जाएगा और विधिवत रूप से सूचना जारी कर दी जाएगी। अभी जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार रेलवे टे्रकों में सुधार कार्य होने के कारण यह स्थगित की जा रही है और सुधार कार्य पूर्ण होने के साथ ही फिर से टे्रनों का संचालन प्रारंभ कर दिया जाएगा।

Spread the word