December 24, 2024

सिटी कोतवाली क्षेत्र में हुई सनसनीखेज चोरी का पुलिस ने किया खुलासा

कोरबा 25 जनवरी। प्रार्थी शमीम अख्तर पिता अबीद हुसैन उम्र 41 वर्ष निवासी शारदा विहार पुलिस सहायता केन्द्र मानिकपुर, थाना कोतवाली कोरबा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 14 जनवरी 2021 के दरमियानी रात किसी अज्ञात चोर ने गांधी चौक कोरबा में स्थित शमीम ज्वेलर्स से अज्ञात चोर के द्वारा ताला तोड़कर दराज में रखें टीन के पेटी में रखे करीबन 4.5 तोला सोने के जेवरात को दुकान से चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 43/2021 धारा 357,380 भादवी. कायम कर पतासाजी में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से एवं मुखबीर सूचना तंत्र को सुदृढ़ कर अज्ञात चोर की पतासाजी की जा रही थी। पतासाजी के दौरान करीब 50 सीसीटीवी कैमरे को पुलिस टीम के द्वारा देखा गया किंतु सी सी टी वी कैमरे से कोई भी जानकारी पुलिस को नहीं मिल पा रही थी। क्योंकि घटना समय में कोई भी मूवमेंट चोरी हुई दुकान के आस पास नहीं दिख रहा था। दुकान के सी सी टी वी के तार को पहले ही चोर के द्वारा काट दिया गया था। दूसरी दिक्कत यह आ रही थी कि घटना दिनांक को ही गांधी चौक में साईं पालकी यात्रा आयोजित हुई थी जिसमें हजारों की संख्या में आसपास के लोगों का घटनास्थल के आसपास आना-जाना हुआ था। सी सी टी वी से देर रात कोई भी मूवमेंट नहीं दिखने तथा तारीका-ए- वारदात से पुलिस टीम को संदेह हो गया था कि हो ना हो यह काम किसी अंदर के आदमी का ही होगा।

 पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए खुद ही मॉनिटरिंग कर रहे थे क्योंकि ज्वेलरी दुकान के अंदर 3 गल्लों में से 2 गल्लों के जेवरात चोरी हो गए थे परंतु तीसरे कारीगर का गल्ला नहीं तोड़ा गया था जिसके आधार पर पुलिस टीम तीसरे कारीगर पर नजर रखना शुरू किया जिसकी हरकतें घटना के बाद से थोड़ी अलग प्रतीत होने से शमीम ज्वेलर्स की दुकान का कारीगर शेख मिनहाज जो की दुकान संचालक का रिश्तेदार है को पूछताछ करने पर इसका हाव भाव एवं बयान संदेहास्पद होने से कड़ाई से पूछताछ करने पर शेख मिनहाज पिता शेख मनसूर उम्र 20 वर्ष ग्राम मसक थाना चंडीतला जिला हुगली पश्चिम बंगाल हाल मुकाम शारदा विहार थाना कोतवाली कोरबा ने बताया कि उसने लालच वश चोरी किया है तथा आरोपी के मेमोरेंडम पर से सोने का हार छाठ वजनी करीबन 20 ग्राम तथा मराठी लॉकेट 10 नग, सोने का तार चैन डाई एवं बाल जुमला करीबन 45 ग्राम सोना को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक दुर्गेश शर्मा के साथ स.उ.नि. भगवती प्रसाद खाण्डेकर, प्र. आर.11 राकेश सिंह, आर. 27 विपिन बिहारी नायक की सराहनीय भूमिका रही।

Spread the word