December 23, 2024

11 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का जिला स्तरीय समारोह सफलता पूर्वक संपन्न, नवीन युवा मतदाताओं को एपिक कार्ड भेंट कर नैतिक मतदान करने की दिलाई शपथ

कोरबा 27 जनवरी। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती किरण कौशल के मार्गदर्शन में 25 जनवरी 2021 को महिला केन्द्रित राष्ट्रीय मतदाता दिवस का जिला स्तरीय समारोह सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। कोरबा जिले में महिला मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया से जोड़ने एवं प्रेरित करने हेतु महिला केन्द्रित राष्ट्रीय मतदाता दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम शासकीय मिनी माता कन्या महाविद्यालय कोरबा में 25 जनवरी 2021 को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती किरण कौशल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर नवीन युवा मतदाताओं एवं महिला मतदाताओं को प्रेरित करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती किरण कौशल ने मजबूत लोकतंत्र के निर्माण के लिए मतदाताओं का जागरूक होना जरूरी बताया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.आर.ठाकुर ने मताधिकार के महत्व के बारे में बताते हुए युवा मतदाताओं को मतदान के प्रति स्वयं जागरूक होने तथा अन्य मतदाताओं को भी जागरूक करने को कहा। समारोह में जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्री सतीश प्रकाश सिंह ने कोरबा जिले में संचालित स्वीप कार्यक्रम तथा मतदाता जागरूकता अभियान के बारे में बताते हुए मतदाताओं को सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से उपयोग करने को कहा, उन्होंने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नवीन युवा मतदाताओं को संवैधानिक प्रदत्त अधिकार के रूप में प्राप्त मताधिकार को मजबूत राष्ट्र के निर्माण में आवश्यक बताया।

कार्यक्रम में शासकीय ईवीपीजी महाविद्यालय कोरबा के प्राचार्य डॉ. आर. के सक्सेना, शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र सिंह, भैसमा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. चौहान, सहायक प्राध्यापक डॉ तारा शर्मा, संध्या पाण्डेय, अमिता सक्सेना, डॉ. ए.पी.सिंह, डॉ व्ही के नायडू, डॉ. पापिया चतुर्वेदी, डॉ टी एल मिरझा, धरमदास टंडन सहित जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारीगण- प्रदीप जायसवाल निर्वाचक पर्यवेक्षक, शीतल अग्रवाल सहायक प्रोग्रामर, श्री आर पी श्रीवास, लेखापाल, श्री योगेश नारंग, श्री दु्रपद चन्द्रा, श्री पी. दत्ता सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में नवीन युवा मतदाताओं को बैज लगाकर एपिक कार्ड भेंट कर सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में विगत निर्वाचनों में निर्मित महिला संचालित मतदान केन्द्रों, संगवारी मतदान केन्द्रों, दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं तथा जिलें में संपन्न हुए निर्वाचनों से संबंधित तथा स्वीप कार्ययोजना के तहत आयोजित किये गये महिता केन्द्रित गतिविधियों के उत्कृष्ट फोटोग्राफ्स की प्रदर्शनी आयोजित की गई। इस अवसर पर जिले में ई-एपिक लॉचिंग जागरूकता अभियान का शुभारंभ कर ई-एपिक के संबंध में युवा मतदाताओं को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित युवा मतदाताओं सहित सभी को नैतिक मतदान करने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर ई.व्ही.एम.एवं वीवीपीएटी मशीन का प्रदर्शन कर मतदाताओं को मतदान करने की प्रक्रिया के बारे में अवगत कराया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालयीन स्वीप टीम की छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। छात्राओं के द्वारा आकर्षक रंगोली बनाई गई तथा महिलाओं एवं छात्राओं ने अपनी मेंहदी सजाकर मजबूत लोकतंत्र के निर्माण के लिए मतदान को आवश्यक बताया।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में महिला मतदाताओं, महिला स्व-सहायता समूह की सदस्याओं, स्वच्छता दीदीयों तथा वरिष्ठ महिला मतदाताओं सहित उत्कृष्ट निर्वाचकीय कार्य करने वाले शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों, शासकीय-अशासकीय महाविद्यालयों के स्वीप कैम्पस एम्बेसडर छात्र-छात्राओं को उत्कृष्ट कार्य हेतु पुरस्कृत किया गया। जिनमें विधानसभा क्षेत्र 20-रामपुर से श्री इन्द्रजीत सिंह कंवर, सहायक शिक्षक, 21-कोरबा से श्रीमती गिरिजा पटेल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, 22-कटघोरा से श्रीमती दिनेश्वरी बंजारे, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं 23-पालीतानाखार से कुंवरिया बाई, आंगनबाड़ीकर्ता को पांच हजार रूपये चेक राशि एवं प्रशस्ति पत्र, मोमेन्टो भेंट कर सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट स्वीप नोडल प्रोफेसर पुरस्कार श्री बलराम कुर्रे, सहायक प्राध्यापक पी.जी. कॉलेज को सात हजार चेक राशि एवं प्रशस्ति पत्र, मोमेन्टो भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारी, शासकीय-अशासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्य, स्वीप प्रभारी सहायक प्राध्यापक, महाविद्यालयों के स्वीप कैम्पस एम्बेसडर छात्र-छात्राएं, महिला स्व-सहायता समूह की सदस्याएं, सहित मतदातागण उपस्थित थें। कार्यक्रम में मंच संचालन मंदाकिनी चंद्रा ने किया एवं आभार प्रदर्शन महाविद्यालय के स्वीप प्रभारी श्री प्रकाश साहू के द्वारा किया गया।

Spread the word