December 23, 2024

छत्तीसगढ़ एटक द्वारा मजदूर किसानों के धरना स्थल पर किया गया ध्वजारोहण, आंदोलन को पूर्ण समर्थन का आश्वासन

कोरबा 27 जनवरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2021 को 11.00 बजे कामरेड हरिनाथ सिंह छत्तीसगढ़ एटक महासचिव द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर गोपालपुर आई ओ सी एल गेट के सामने छत्तीसगढ़ ठेका कामगार यूनियन के तत्वाधान में आयोजित मजदूर किसानों के धरना स्थल पर ध्वजारोहण किया एवं संबोधन करते हुए आंदोलनरत साथियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामना देते हुए आंदोलन में सफ लता के लिए कामना किया एवं यह वायदा किया कि वे छत्तीसगढ़ एटक राज्य कमेटी की ओर से आंदोलन को पूर्ण समर्थन करते हुए मार्गदर्शन देते रहने का आश्वासन दिया। अपने संबोधन में उन्होंने दिल्ली में किसानों के ऐतिहासिक आंदोलन को समर्थन करते हुए धरना स्थल से ट्रैक्टर, मोटर साइकिल रैली को रवाना किया।

यह रैली मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ ठेका कामगार यूनियन की ओर से ग्राम चोर भट्टी, मडवामौहा, पंडरीपानी, बरेड़ीमुड़ा, गोपालपुर, भाटापारा, कुदूरमाल में रैली निकाली गई एवं सभी चौक चौराहों पर यूनियन के महासचिव कामरेड एम एल रजक ने संबोधित करते हुए ग्राम वासियों से अपील किया कि स्थानीय लोगों को आइओसीएल में भर्ती किए जाने के लिए चल रहे आंदोलन को समर्थन व सहयोग देने, ग्रामीणों ने पहले बार इस तरह का गणतंत्र दिवस के अवसर पर रैली देखा और काफ ी सराहना किया और सहयोग व समर्थन की अपील को गंभीरता से लिया। साथ ही देश के किसानों द्वारा संयुक्त मोर्चा के आव्हान पर ऐतिहासिक आंदोलन को समर्थन करते हुए मोदी जी की सरकार से अनुरोध किया कि वे किसान विरोधी तीनों काला कानून को तत्काल वापस ले तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य डैच् दिए जाने सुनिश्चित करें। इस रैली में लगभग 100 से अधिक महिला व पुरुष साथियों ने हिस्सा लिया और ग्रामीणों ने जगह जगह स्वागत किया। ट्रैक्टर मोटरसाइकिल रैली को रवाना करने के अवसर पर छत्तीसगढ़ एटक महासचिव कामरेड हरिनाथ सिंह के साथ एलमुनियम एम्पलाइज यूनियन के पदाधिकारी कामरेड एस के सिंह, सुनील सिंह, संतोष सिंह, धर्मेंद्र सिंह, लालमन सिंह मेरावी,अमित मंडल, अनूप सिंह, ताराचंद कश्यप मुख्य रूप से उपस्थित थे। कामरेड एम एल रजक, महासचिव, छत्तीसगढ़ ठेका कामगार यूनियन एटक प्रधान कार्यालय बाल्को, ब्रांच कार्यालय आइ ओ सी एल गोपालपुर कोरबा छत्तीसगढ़ ने यह जानकारी दी है।

Spread the word