November 7, 2024

सरकारी या निजी अस्पताल आने वाले हर मरीज का बन रहा ई-कार्ड.. ईलाज के लिए शासकीय योजनाओं का लाभ लेने मिलेगी मदद

कोरबा 27 जनवरी 2021. शासकीय या निजी अस्पतालों में ईलाज कराने आने वाले सभी मरीजों का ई-कार्ड बनाया जा रहा है। मरीजों के ई-कार्ड बन जाने से ईलाज के लिए डाॅ. खूब चंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना और प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना के तहत शासकीय मदद अब और आसानी से मिल सकेगी। मरीजों को ई-कार्ड बनाने के लिए अस्पताल आने पर केवल अपना राशन कार्ड और आधार कार्ड लाना होगा। अस्पतालों में स्थापित निर्धारित काउंटर पर इन दोनो दस्तावेजों के आधार पर आरोग्य मित्र द्वारा तत्काल ई-कार्ड बनाकर दिया जाएगा।
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डाॅ. अरूण तिवारी ने बताया कि मरीजों के परिवार को उनकी पात्रता के अनुसार क्रियाशील अंत्योदय कार्ड, प्राथमिकता वाले राशनकार्ड और गरीबी रेखा सूची 2011 द्वारा चयनित परिवारों को इन ई-कार्डों के माध्यम से पांच लाख रूपए तक की सहायता ईलाज के लिए मिल सकेगी। इसी प्रकार अन्य राशन कार्ड धारी परिवारों को बीमार होने पर ई-कार्ड के माध्यम से ईलाज के लिए 50 हजार रूपए तक की सहायता मिल सकेगी। ई-कार्ड बन जाने के बाद मरीज शासकीय और पंजीकृत निजी अस्पतालों में अपना ईलाज करा सकेंगे। डाॅ. तिवारी ने बताया कि वर्तमान में कोरबा जिले में कुल 46 शासकीय चिकित्सालयों और 13 निजी चिकित्सालायों में ई-कार्ड बनाने की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध है। सिविल सर्जन ने ईलाज कराने अस्पताल आने वाले मरीजों से अपील की है कि वे अपना आधार कार्ड और राशन कार्ड साथ लेकर जाएं और तत्काल अपना ई-कार्ड निःशुल्क बनवायें ताकि उन्हें आवश्यकता पड़ने पर शासन की योजनाओं के तहत निर्धारित राशि तक निःशुल्क ईलाज की सुविधा मिल सके।

Spread the word