November 22, 2024

डाक जीवन मेला का आयोजन, एक करोड़ रुपये से अधिक का हुआ व्यवसाय

सुखदेव कैवर्त

कोरबा-बरपाली 28 जनवरी। डाक अधीक्षक बिलासपुर के निर्देशन पर सहायक डाक अधीक्षक कोरबा द्वारा उप डाकघर भैसमा के प्रांगण में डाक जीवन मेले का आयोजन किया गया था, जिसमें भैसमा उप डाकघर के अंतर्गत आने वाले डाकघरों को आमंत्रित किया गया था जहां इस मेले में एक करोड़ पचास हजार रुपए की आर पी एल पच्पन फार्म जमा पचीस लाख रुपये की पी एल आई एवं इक्यावन सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खोल कर व्यवसाय किया गया।

इस अवसर पर सहायक डाक अधीक्षक कोरबा एच आर साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि बीमा से सभी को लाभ होता है।इसमे थोड़ी थोड़ी सी राशि बचाकर आप भविष्य में काम आने वाली कार्य कर सकते है। यदि किसी को इस जमा उपरांत कुछ हो जाता है तो उसके परिवार पर यही विपत्तियों को सामना करने में सहायक उपयोगी होगी। हम सभी को डाकघर की योजनाओं का लाभ लेते रहना चाहिए। आज सुकन्या समृद्धि की खाते से आगे चलकर मां बाप के लिए बहुत कुछ सहायक होगी। अतः सभी को अपनी बालिकाओं के लिए समृद्धि खाता डाकघरो मे खुलवानी चाहिए। वही अधिक से अधिक आर डी बचत खाता खुलवानी चाहिए। जरुरत के समय यही काम आती है। आई पी पी अधिकारी प्रमोद यादव ने कहा कि आपको खाता खुलवाने दुर नही जाना पडेगा। आपके गांव घर में ही डाकपालो द्वारा खाता खोल रहे है। आई पी पी खाता अधिक से अधिक सभी के पास रहनी चाहिए। इस मेले में उप डाकपाल भैसमा शौकी लाल रात्रे डाक सहायक डीजन देवांगन डाक अधीदर्शक कोरबा सनत कुमार बघेल सुनील कुमार चौधरी साहेब दास महंत गोकुल निर्मलकर भरतलाल उर्रे पवन बंजारे आदि सहित सभी शाखा डाकपाल एवं कर्मचारी एवं ग्रामीण जन सम्मिलित हुए।

Spread the word