December 25, 2024

बांकीमोंगरा में नया थाना भवन का हुआ उद्घाटन, पुलिस को कामकाज में होगी आसानीः एस.पी. अभिषेक मीणा

कोरबा 28 जनवरी। बांकीमोंगरा में कई दशक बाद नया थाना भवन तैयार हो गया। छत्तीसगढ़ पुलिस हाउसिंग बोर्ड ने पिछले वर्षों इसका प्रस्ताव मंजूर किया था इसके बाद निर्माण कराया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने थाना भवन का उद्घाटन करने के साथ कहा कि नए थाना भवन में पुलिस का कामकाज काफ़ी सहूलियत भरा होगा।

एसपी श्री मीणा ने कहा कि अनेक वर्षों तक एसईसीएल ने पुलिस थाना के लिए व्यवस्था करायी इसलिए उसका योगदान सराहनीय है। विभागीय स्तर पर नए भवन के लिए प्रयास किये गए और आखिरकार अब यहां पर नया भवन में थाना का शुभारंभ शुरू हो गया है। थाना की व्यवस्था बेहतर होने से प्रभारी अधिकारी सहित कर्मियों और महिला सेल को यहां आसानी होगी। इसके साथ ही अपने कार्यों से आने वाले आवेदकों को भी सहूलियत प्राप्त होगी। कार्यक्रम में एडिशनल एसपी कीर्तन राठौर, सीएसपी खोमनलाल सिन्हा, बांकी टीआई रामेंद्र सिंह, कुसमुंडा टीआई सनत सोनवानी सहित बांकी थाना के उप निरीक्षक राजेश चंद्रवंशी व स्टाफ की उपस्थिति रही।

Spread the word