December 24, 2024

दिल्ली के किसान आंदोलन को दिया नक्सलियों ने समर्थन

 बीजापुर 1 फरवरी। दिल्ली में आंदोलनरत किसानों के समर्थन में माओवादी संगठन भी आगे आया है. किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए माओवादियों के केंद्रीय कमेटी के साथ ही DAKMS, KAMS और ZKJSSC ने अलग-अलग प्रेस नोट जारी कर समर्थन दिया है. किसानों के द्वारा दिल्ली में किए गए ट्रैक्टर परेड का भी माओवादियों ने स्वागत किया है. इसके साथ ही जब तक कृषि कानून केंद्र सरकार रद्द नहीं कर देती आंदोलन जारी रखने को कहा है.

नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर 26 जनवरी को शांतिपूर्ण ट्रैक्टर परेड के दौरान हुए हिंसक वारदातों के लिए केंद्र सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया है. तीनों कृषि कानून से न केवल किसान बल्कि देश की 80 फीसदी आबादी बुरी तरह प्रभावित होगी. ऐसा माओवादी संगठन के प्रेस नोट में लिखा गया है. केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय के साथ ही ZKJSSC के प्रभारी सुक्खू लेकाम, KAMS अध्यक्षा रनीता हिचामी और DAKMS अध्यक्ष विजय मरकाम ने यह प्रेस नोट जारी किया है.

Spread the word