November 22, 2024

बिग ब्रेकिंग: रामपुर विधायक व पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने तहसीलदार की कारवाई पर सवाल उठाया, बेमुद्दत भूख हड़ताल पर बैठे

विधायक और पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर भूख हड़ताल पर बैठे, राजस्व अमले पर लगाया फर्जीबाड़ा का आरोप, गरीबों को उजाड़ने के लिए किया जा रहा षड्यंत्र

मौके पर सैकड़ों झुग्गी झोंपड़ी निवासी मौजूद, लोगों में भारी आक्रोश

कोरबा 1 फरवरी। बुधवारी बाजार बायपास मार्ग पर संचालित एक दुकान को तोड़ने पहुंची राजस्व की टीम की करवाई पर रामपुर विधायक व पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने तहसीलदार के कारवाई पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है कि प्रार्थी का विश्वास तहसीलदार कोर्ट पर नहीं है तब उन्होंने केश को ट्रांसफर करने का आवेदन लगाया है इसके बाद भी फैसला देना मतलब साफ है नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है।
दरअसल खापरा भट्ठा के समीप बेशकीमती जमीन पर लंबे समय से मोहल्ले में रहने वाले एक व्यक्ति का कब्जा है अब धीरे धीरे खपरा भट्ठा एरिया पॉस इलाके में तब्दील हो रहे है तो जमीन दलालों की नजर उद बेशकीमती जमीन पर पड़ी राजस्व अमले के साथ सांठगांठ कर जमीन को अपने हक कि बताने लगे है और सुनियोजित तरीके से तहसीलदार इस जमीन के खेल में शामिल होकर आनन फानन में कब्जा हटने की नोटिस देकर तोड़ू दस्ता को हटाने भेजा था। इससे आक्रोशित मुहल्ले वासी कब्जा हटाने का विरोध करने लगे और पूर्व गृह मंत्री को अपना दुखड़ा सुनाया था। इससे गृह मंत्री आज प्रशासन की करवाई को दवाब पूर्ण बताते हुए तहसीलदार को चेतावनी दी है। दवाब में आकर फैसला देने रामपुर विधायक के आक्रोष का सामना करना पड़ा।

Spread the word