November 22, 2024

शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने ई-पंजीयन शुरू.. 50 लाख रूपए तक के काम होंगे आबंटित, 28 फरवरी तक होगा ई-पंजीयन

कोरबा 01 फरवरी 2021. छत्तीसगढ़ के 12वीं पास तथा स्नातक पास बेरोजगारों को अब 50 लाख रूपए तक के काम मिलेंगे। राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना के तहत मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना में ऐसे शिक्षित बेरोजगार काम कर सकेंगे जो अनुसूचित क्षेत्रों के बारहवीं पास या सामान्य क्षेत्रों में रहने वाले स्नातक पास युवा हों। शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार पाने के लिए लोक निर्माण विभाग में आवश्यक दस्तावेजों के साथ ई-पंजीयन कराना होगा। इच्छुक बेरोजगार अपना ई-पंजीयन 28 फरवरी तक करा सकते हैं। ई-पंजीयन कराने के लिए कार्यालय कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग कोरबा संभाग के कम्प्युटर आॅपरेटर श्री भीष्म कुमार भार्गव से उनके मोबाइल नंबर 9770198024 पर संपर्क किया जा सकता हैं। ई-पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेजों में हायर सेकेण्डरी, स्नातक, छत्तीसगढ़ का स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र, पैन नंबर, जीएसटी नंबर की स्वप्रमाणित छायाप्रति शामिल हैं। पंजीयन के लिए आवेदक को घोषणा पत्र, दो-फोटोग्राफ के साथ बैंक स्टेटमेंट या बैंक अकाउंट विवरण भी प्रस्तुत करना होगा।
कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग कोरबा संभाग ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने लोक निर्माण विभाग द्वारा निःशुल्क ई-पंजीयन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। शिक्षित बेरोजगार युवाओं का विकासखण्डवार ई-पंजीयन किया जाएगा। पंजीकृत बेरोजगार अपने-अपने विकासखण्डवार स्वीकृत कार्यों के लिए आमंत्रित निविदा में भाग ले सकेंगे। लोक निर्माण विभाग कोरबा संभाग के द्वारा ई-पंजीयन प्रणाली के तहत 20 लाख रूपए तक की निविदा आमंत्रित की जाएगी। इसमें पंजीकृत बेरोजगार युवक निविदा में भाग ले सकेंगे।

Spread the word