November 22, 2024

ग्राम धपई के वेयरहाउस में कार्य करने वाले विभिन्न वर्गों के 100 मजदूरों ने श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु किया अंश दान

मुंगेली। अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर के लिए हर वर्ग और समाज के लोग दान दे रहे हैं। वनवास काल में भक्ति भाव से सराबोर शबरी ने राम को जूठे बेर सिर्फ इसलिए खिलाए थे कि राम के मुंह में कहीं खट्टे बेर न जाए। ठीक इसी तरह मुंगेली जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम करही-धपई स्थिति वेयरहाउस कॉर्पोरेशन (S.W.C) में रोजी मजदूरी कर जीवकोपार्जन करने वाले विभिन्न वर्गों और समाज के 100 मजदूरों ने 100-100 रुपए मंदिर निर्माण के लिए दान किये। राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह का काम चल रहा है ये बात जब इन मजदूरों को पता चली तो इन सबने आपस में चर्चा कर मंदिर निर्माण में सहयोग की मंशा से निधि संग्रह समिति से आग्रह किया कि हम सब भी हिन्दू अस्मिता के प्रतीक प्रभु श्रीराम जी के भव्य मंदिर निर्माण में अपना आंशिक योगदान देना चाहते हैं ताकि हमारे आने वाली पीढ़ी को हम बता सकें कि इस अभूतपूर्व कार्य में हमने भी अपनी सहभागिता निभा पुण्य लाभ प्राप्त किया है। इस अवसर पर निधि संग्रह समिति के नगर संयोजक रामपाल सिंह, रामशरण यादव, संदीप साहू, विजय नंदवानी, करण सिंह, रणवीर सिंह, अनीश जैन, दीपक सोनकर, राजा तंबोली रामकुमार साहू उपस्थित रहे।

Spread the word