November 23, 2024

नया वेतन समझौता के लिए गठित हो समिति

कोरबा 4 फरवरी। कोयला कर्मचारियों के 11 वें वेतन समझौता के लिए कमेटी गठित करने, कमर्शियल माइनिंग बंद करने समेत अन्य मुद्दों को लेकर अखिल भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ बीएमएस ने प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मियों को बिलासपुर एसईसीएल मुख्यालय में पांच फ रवरी को प्रस्तावित धरना प्रदर्शन में शामिल होने का आव्हान भी किया गया।
साउथ इस्टर्न कोलफि ल्ड्स लिमिटेड एसईसीएल, समेत कोल इंडिया की अन्य आनुषांगिक कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों का 10 वां वेतन समझौता मई 2021 को समाप्त हो रहा है। नया वेतन समझौता के लिए जेबीसीसीआई का गठन किया जाना है, पर प्रबंधन ने अभी तक पहल नहीं की। इसके साथ ही कोयला कामगारों की लंबित समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेगा। अध्यक्ष टिकेश्वर सिंह राठौर ने बताया कि संघ ने अपने मांग पत्र में एक जुलाई 2017 से सेवानिवृृत कोयला कामगारों को 20 ग्रेच्यूटी देने, दसवां वेतन समझौता अनुसार पेंशन संशोधित करने, सीएमपीएफ की जानकारी आनलाईन उपलब्ध करने, एनसीएल की तरह एसईसीएल के कर्मियों को भी इंसेटिव्ह का भुगतान, कमर्शियल माइनिंग के लिए ब्लाक आबंटन किए जाने की नीति पर विराम लगाने, थर्ड पार्टी कोयला सेंपलिंग में हो रही गड़बड़ी के कारण उद्योगों को हो रहे घाटे को देखते हुए निरस्त करने, श्रम शक्ति बजट 2019-20 की आगामी श्रम शक्ति बजट 2020-21 क्षेत्र स्तरीय श्रम संगठन पदाधिकारियों से चर्चा उपरांत जारी रखने व कर्मचारियों को समय से पदोन्नाति समेत पद परिवर्तन का लाभ देने समेत अन्य मुद्दे रखे गए हैं। सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक धरना प्रदर्शन के बाद एसईसीएल के सीएमडी को ज्ञापन सौपा है। इन मुद्दों को लेकर कुसमुंडा खदान समेत अन्य खदान क्षेत्रों में गेट मीटिंग व प्रदर्शन कर कर्मचारियों में जनजागरूकता अभियान चलाया गया। ताकि धरना में अधिकांश कर्मचारी शामिल हो सके। कुसमुंडा के एमटीके तीन में प्रदर्शन के उपरांत गेट मीटिंग की गई

Spread the word