December 23, 2024

ग्राम पंचायतों में गांधी की प्रतिमाओं का अनावरण

कोरबा 4 फरवरी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी देव तुल्य विभूति हैं। जिनका बताया हुआ रास्ता लोकमंगल का है। सत्य, अहिंसा और सर्वोदय जैसे महत्वपूर्ण सिद्धांतों को उन्होंने जिया और इसी के दम पर उन्होने हमें आजादी दिलाई।
यह बात कटघोरा विधानसभा के विधायक पुरुषोत्तम कंवर ग्राम पाली में आयोजित गांव-गांव धानी अभियान के प्रतिमा अनावरण के अवसर पर कही। विधायक ने कहा कि उसके पिताजी और पूर्व विधायक रहे बोधराम कंवर गांधी के सिद्यांतों पर चलने वाले है, यह उनका सौभाग्य है कि उन्हे पिता के विरासत को आगे बढ़ाने का अवसर मिला है। कंवर ने आगे कहा कि महात्मा गांधी दर्शन के अध्यक्ष और संयोजक सुरेश रोहरा का यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण लोकप्रिय मिशन है कि उन्होंने गांव-गांव में गांधी बाबा अभियान के तहत गांधी की प्रतिमा निःशुल्क प्रदाय करने का बीड़ा उठाया है। उल्लेखनीय है कि महात्मा गांधी दर्शन संस्था मानिकपुर की ओर से विगत वर्ष से कोरबा जिला के 410 ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी जी की प्रतिमाएं निशुल्क प्रदाय की जा रही है। इस कड़ी में गांधी जी की पुण्य तिथि के अवसर पर ग्राम पाली, जपेली,घनाडबरी और खैरभवना में राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी की प्रतिमाएं जनप्रतिनिधियों को प्रदान की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए गांधीवादी सुरेशचंद्र रोहरा अध्यक्ष, महात्मा गांधी दर्शन ने अपने उद्बोधन में कहा कि महात्मा गांधी का योगदान अविस्मरणीय है उनके बताए सिद्धांतों को नौनिहालों युवाओं तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है साथ ही गांव गांव में स्थापित उनकी प्रतिमा को देखकर निसंदेह सैकड़ों लोगों के जीवन में बदलाव आएगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में गांधीवादी गोरे लाल यादव ने अपने संबोधन में कहा कि महात्मा गांधी हमारे आदर्श उनका जीवन उनका बलिदान हमें सदा रोशनी दिखाता है ऐसे में गांव गांव में लगने वाली गांधीजी की प्रतिमाएं एक अद्भुत अविश्वसनीय कार्य है। इस अवसर पर ग्राम पाली की सरपंच कमला देवी कवंर, खैरभवना के सरपंच शिवचरण कंवर, ग्राम जवेली के सरपंच गणेश सिंह कंवर ने भी जनसभा को संबोधित किया। आयोजन को सफ ल बनाने में प्रमुख रूप शिव दास महंत गणेश दास महंत भीम दास महंत और इंद्रपाल सिंह कंवर आनंद कंवर, मोहन सिंह कंवर विमला कंवर, सरिता कंवर, गंगा कंवर, रमा कंवर लक्ष्मी, जमना, सावित्री, मालती आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Spread the word