December 23, 2024

कटघोरा क्षेत्र बना कोयला चोरों का अड्डा

न्यूज एक्शन। कटघोरा क्षेत्र में संचालित एसईसीएल की खदानें इन दिनों चोरों के निशाने पर है। क्षेत्र के कोयला खदानों से व्यापक पैमाने पर कोयला चोरी कर या तो ईंट भट्ठों में या फिर चपड़ा उद्योग में खपा दिया जाता है। इसके अलावा जिले के बाहर भी व्यापक पैमाने पर चोरी का कोयला भेजा जा रहा है। पहले चोर कोरबा-कुसमुंडा, बांकी मोंगरा क्षेत्र के कोयला खदानों व साईडिंग से चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे, लेकिन अब ठिकाना बदल दिए जाने की खबर है। नए सिरे से सांठगांठ कर यह धंधा खूब चमक रहा है। रोजाना कई ट्रीप वाहनें चोरी का कोयला लेकर निकल रही है। खास बात यह है कि इसके बाद भी कार्रवाई नजर नहीं आ रही है।

Spread the word