December 23, 2024

दो कबाड़ चोर पकड़ाए, पिकप में भरा 14 क्विंटल कबाड़ जप्त

न्यूज एक्शन। दीपका पुलिस ने घेराबंदी कर दो कबाड़ चोरों को पकड़ा है। पकड़े गए कबाड़ चोर पिकप में 14 क्विंटल कबाड़ भरकर खपाने जा रहे थे । जिनके खिलाफ पुलिस ने धारा 1-4 ,379 के अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी है । दीपका पुलिस को मुखबीर के माध्यम से सूचना मिली थी कि एक पिकप में दीपका खदान की ओर से चोरी का कबाड़ खपाने ले जाया जा रहा है । इस सूचना के आधार पर पुलिस ने सिरकी बताती मोड़ के पास घेराबंदी कर पिकप क्रमांक सीजी 12 एस 3013 को पकड़ लिया । पिकप में हरदीबाजार निवासी नरेश डिक्सेना पिता लखन डिक्सेना 40 वर्ष और दीपका निवासी मुन्ना लकड़ा पिता ज्योति लकड़ा 25 वर्ष सवार थे । पिकप में लोड़ 14 क्विंटल कबाड़ के संबंध में कोई दस्तावेज दोनों प्रस्तुत नहीं कर पाए । पुलिस ने कबाड़ लोड़ वाहन को जप्त कर दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया है ।

Spread the word